This page contains the NCERT Book for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 14 एक कहानी यह भी which you may read or download. Students in Class 10 might use the NCERT Kshitij Book to help them prepare for examinations and various tests . When you don’t have access to a physical copy, digital NCERT Class 10 Hindi PDF will always be handy and useful.You may read Chapter 14 of the NCERT Hindi Book for Class 10 here. You may also find links to Class 10 Solutions and other resources following each chapter.
Class 10 Hindi Kshitij Chapter 14 एक कहानी यह भी
एक कहानी यह भी में लेखिका ने बताया है कि उनका जन्म मध्यप्रदेश के भानुपरा गाँव में हुआ था और जब वे कुछ जानने-समझने लायक हुई तो स्वयं को अजमेर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले के दो मंजिला मकान में पाया। मकान के ऊपरी हिस्से में पिताजी लिखने-पढ़ने का काम करते रहते थे और नीचे परिवार के शेष सभी सदस्य रहते थे। उनकी माँ अनपढ़ थीं लेकिन घर की जिम्मेदारियों को बहुत अच्छी तरह से निभाती थीं। अजमेर आने से पहले लेखिका के पिता इंदौर में प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति के रूप में कांग्रेस और समाज-सुधार के कार्यों में जुटे हुए थे। वे न केवल शिक्षा का उपदेश देते थे बल्कि विद्यार्थियों को घर बुलाकर पढ़ाते भी थे। लेखिका के पिताजी का जीवन उन दिनों खुशहाल था। वे कोमल और संवेदनशील व्यक्ति होने के साथ-साथ अहंवादी एवं क्रोधी भी थे।
Download NCERT Class 10 Hindi PDF
It is easy to download NCERT Hindi Book for Class 10 Just click on the link, a new window will open containing complete book. You will have the PDF on your device to study offline.