संज्ञा (NOUN)

संज्ञा- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे-मोहन, सोहन, रीता, नीता लड़का लड़की, पशु, पक्षी, पटना, राँची लड़कपन बुढ़ापा आदि।

संज्ञा के भेद

संज्ञा के पाँच भेद हैं-

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)

(2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)

(3) भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)

(4) समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun)

(5) द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun)

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) – जिस संज्ञा से किसी खास व्यक्ति वस्तु,जगह आदि का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।

जैसेराम श्याम सीता, गीता, रेहाना सुलताना रहीम, करीम जॉन, जॉसेफ, भगवद्गीता रामायण, बाइबिल, कुरान चाँद, सूरज, बिहार, झारखण्ड, पटना, राँची, चमनपुर, सलेमपुर आदि ।

राम या श्याम कहने से किसी खास लड़के का बोध होता है. सभी लड़कों का नहीं उसी प्रकार सीता या गीता कहने से किसी खास लड़की का बोध होता है. इसलिए इन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहत

(2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) = जातिवाचक संज्ञा-जिस संज्ञा से पूरी जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- लड़का लड़की, मर्द, औरत गाय, बैल, पशु, पक्षी, कागज, कलम फल फूल गाँव शहर देश, राजधानी आदि।


ध्यान दें – ‘लड़का कहने से दुनिया में जितने लड़के हैं उन सभी का बोध होता है। उसी प्रकार ‘लड़की कहने से संसार सारी लड़कियों का बोध होता है, अत ऐसी संज्ञाओं को जातिवाचक कहतेहै।

दोनों संज्ञाओं को और अच्छी तरह समझने के लिए नीचे की तालिका को देखें-

3 भाववाचक संज्ञा—जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु के या धर्म का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

व्यक्तिवाचक संज्ञाजातिवाचक संज्ञा
राम, श्याम , रहीम, करीम, गीता ,लड़का , मर्द , भाई भतीजा
सीता, मेरी ,लिलीलड़की ,औरत , बहन , भतीजा
अलमगंज ,सुल्तानगंजगाँव ,थाना कस्बा , मुहल्ला
रामायणपुस्तक , ग्रंथ , किताब , सिनेमा

जैसे— गुणलम्बाई, चौड़ाई, अच्छाई, बुराई, मित्रता, शत्रुता, खटासमिठास, लड़कपन, बुढ़ापा, सजावट, लिखावट आदि

उपर्युक्त संज्ञाओं से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म का पताचलता है, अतः ये भाववाचक संज्ञाएँ हैं

(4) समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun = जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु केका बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे—परिवार, वर्ग, सभा, गुच्छा, सेना, झुण्ड, दल आदि

उपर्युक्त संज्ञाओं से किसी-न-किसी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, अत ये समूहवाचक संज्ञाएँ हैं

(5) द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun = ) जिस वस्तु को मापा या तौला जाए उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।

जैसे—सोना, चाँदी, हीरा, मोती, दूध, दही, तेल, घी, कोयला, लकड़ी,चूना पत्थर, सीमेण्ट, कागज, कपड़ा आदि।

-अभ्यास

1।संज्ञा की परिभाषा लिखे और उदाहरण दें।

उत्तर :-संज्ञा- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे-मोहन, सोहन, रीता, नीता लड़का लड़की, पशु, पक्षी, पटना, राँची लड़कपन बुढ़ापा आदि।

2।संज्ञा के कितने भेद है? इनके नाम लिखे।

उत्तर :- संज्ञा के पाँच भेद हैं-

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)

(2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)

(3) भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)

(4) समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun

(5) द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun)

3।जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है ? इसे उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें।

उत्तर – जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) = जातिवाचक संज्ञा-जिस संज्ञा से पूरी जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- लड़का लड़की, मर्द, औरत गाय, बैल, पशु, पक्षी, कागज, कलम फल फूल गाँव शहर देश, राजधानी आदि।

4।व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? इसे उदाहरण द्वारा स्पष्ट करे ।

उत्तर :- व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) – जिस संज्ञा से किसी खास व्यक्ति वस्तु,जगह आदि का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।

जैसेराम श्याम सीता, गीता, रेहाना सुलताना रहीम, करीम जॉन, जॉसेफ, भगवद्गीता रामायण, बाइबिल, कुरान चाँद, सूरज, बिहार, झारखण्ड, पटना, राँची, चमनपुर, सलेमपुर आदि ।

5।भाववाचक संज्ञा की परिभाषा उदाहरण के साथ लिखें।

उत्तर :- जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु के या धर्म का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे— गुणलम्बाई, चौड़ाई, अच्छाई, बुराई, मित्रता, शत्रुता, खटासमिठास, लड़कपन, बुढ़ापा, सजावट, लिखावट आदि

6. समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा उदाहरण के साथ लिखें।

उत्तर :- जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु केका बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे—परिवार, वर्ग, सभा, गुच्छा, सेना, झुण्ड, दल आदि

द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा सोदाहरण लिखें।

उत्तर :- जिस वस्तु को मापा या तौला जाए उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।

जैसे—सोना, चाँदी, हीरा, मोती, दूध, दही, तेल, घी, कोयला, लकड़ी,चूना पत्थर, सीमेण्ट, कागज, कपड़ा आद

7।इनमें से व्यक्तिवाचक जातिवाचक भाववाचक, समूहवाचक एवंद्रव्यवाचक संज्ञाओं को चुनकर लिखे-

राम, लड़का शिक्षक वर्ग लड़कपन, बुढ़ापा तेल, पानी, चावल दाल अच्छाई, बुराई झुण्ड, सभा, लड़की शहर फूल पटना सीता ।

जातिवाचक =लड़का लड़की, मर्द, औरत गाय, बैल, पशु, पक्षी,

व्यक्तिवाचक=राम श्याम सीता, गीता, रेहाना सुलताना रहीम, करीम जॉन

भाववाचक=गुणलम्बाई, चौड़ाई, अच्छाई, बुराई,

समूहवाचक=परिवार, वर्ग, सभा, गुच्छा, सेना,

द्रव्यवाचक=सोना, चाँदी, हीरा, मोती, दूध, दही,

  1. सही शब्द चुनकर खाली जगहों को भरे-

(क) किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते है । (संज्ञा, सर्वनाम)

(ख) संज्ञा के पाँच भेद हैं (पाँच, सात)

(ग) जिस संज्ञा से पूरी जाति का बोध हो उसे जातिवाचक हैं। (व्यक्तिवाचक, जातिवाचक)

(घ) जिस संज्ञा से किसी खास व्यक्ति, वस्तु या जगह का बोध हो व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है (जातिवाचक, व्यक्तिवाचक)

(ङ) जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म का बोध हो उसे भाववाचकसंज्ञा कहते हैं। (समूहवाचक, भाववाचक)

(च) जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। (द्रव्यवाचक, समूहवाचक)

(छ )जिसे मापा या तौला जाए उसे द्रव्यवाचक कहते हैं

सही जोड़े बनाएँ-

(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा= (i) शिक्षिका

(ख) जातिवाचक संज्ञा= (iv) पटना

(ग) समूहवाचक संज्ञा = (ii) गुच्छा

(घ) भाववाचक संज्ञा = (v) मित्रता

(ङ) द्रव्यवाचक संज्ञा = (iii) घी

निम्नांकित वाक्यों में आई संज्ञाओं को चुनकर सामने लिखे

(क) सोहन अच्छा लड़का है।

उत्तर – सोहन लड़का

(ख) गीता सुन्दर लड़की है।

उत्तर – गीता ,लड़की

(ग) मैं तेल और घी बेचता हूँ ।

उत्तर – तेल और घी

(घ) आपको मुझसे मित्रता है।

उत्तर -मित्रता

(ङ) हमारे वर्ग में सौ छात्र हैं।

उत्तर- वर्ग , छात्र

(च) शत्रुता अच्छी बात नहीं है।

उत्तर -शत्रुता

निम्नांकित वाक्यों को पढ़े और रेखांकित संज्ञाओं के नाम लिखे-

(क) यह एक गाय है।

उत्तर – जातिवाचक

(ख) वह मेरी किताब है।

उत्तर -जातिवाचक

(ग) हम लोग रांची में रहते है।

उत्तर – व्यक्तिवाचक

(घ) इसकी लम्बाई मापो ।

उत्तर -भाववाचक

(ङ) देखो सेना आ रही है।

उत्तर-समूहवाचक

(च) सीमेण्ट से घर बनता है।

उत्तर – द्रव्यवचक

Leave a Reply