भाषा (Language) Grammar भाषा की परिभाषा, भेद, लिपि | हिन्दी व्याकरण

भाषा की परिभाषा- “भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को (बोलकर या लिखकर) अधिक स्पष्टता के साथ दूसरों के सामने प्रकट करता है, उसे भाषा कहते है”।

1.भाषा (LANGUAGE)

मनुष्य अपनी बातों को प्राय बोलकर या लिखकर प्रकट करता है।

मान लीजिए, आपको एक चॉकलेट की जरूरत है। इस बात को आप दो तरह से प्रकट कर सकते हैं

1 मुँह से बोलकर “मुझे एक चॉकलेट दीजिए।”

या 2 कागज पर लिखकर मुझे एक चॉकलेट दीजिए ।

अत हम साधारण रूप में कह सकते हैं कि “मनुष्य अपनी बातों को जिस माध्यम से प्रकट करता है उसे भाषा कहते हैं।”

भाषा के मुख्य दो प्रकार हैं- 1. कथित भाषा और 2. लिखत भाषा

ध्वनि, अक्षर और लिपि

चॉकलेट माँगने के लिए मुँह से कहना मौखिक भाषा है और कागज पर लिखना लिखित भाषा बोलते समय जो आवाज निकलती है उसे ‘ध्वनि‘ कहते हैं और कागज पर जो लिखा जाता है उसे ‘अक्षर । ध्वनि मुँह के विभिन्न भागों सहयोग से निकलती है। इन भागों को ‘उच्चारण स्थान कहते हैं। अक्षरों को हम जिस संकेत से लिखते हैं उसे ‘लिपि कहते हैं। हिन्दी की लिपि को ‘देवनागरी’ कहते हैं। अँगरेजी की लिपि ‘रोमन और उर्दू की लिपि ‘फारसी‘ कहलाती है। जैसे—

(यह देवनागरी लिपि है ।) मैं एक अच्छा लड़का हूँ।

(यह रोमन लिपि है ।) I am a good boy

(यह फारसी लिपि है ।) میں ایک عمدہ لڑکا ہوں

भाषा और बोली

किताब की भाषा को ‘भाषा’ कहते हैं और घरेलू या घर की भाषा को ‘बोली’। जैसे

मुझे भी पानी दीजिए। (किताब की भाषा = भाषा)

हमरो के पनिया द हो (घरेलू भाषा = बोली)

भाषा और व्याकरण

आप शुद्ध शुद्ध बोल और लिख सकें, इसके लिए व्याकरण की आवश्यकता होती है। यह हमें शुद्ध शुद्ध बोलना और लिखना सिखलाता है।

जैसे- ‘ राम खाती है।’

यह वाक्य अशुद्ध है क्योंकि व्याकरण हमे बताता है कि ‘राम’ पुलिंग है, अत ‘खाता है होगा।

हिन्दी व्याकरण को चार भागो में बाँटा गया है

(1) वर्ण-विचार

(2) शब्द-विचार

(3) वाक्य- विचार और

(4) चिह्न-विचार ।


अभ्यास

1. भाषा किसे कहते हैं , यह कितने प्रकार की होती है

उत्तर: हम साधारण रूप में कह सकते हैं कि “मनुष्य अपनी बातों को जिस माध्यम से प्रकट करता है उसे भाषा कहते हैं। भाषा दो प्रकार की होती है मौखिक और लिखित भाषा।

2. लिपि किसे कहते हैं ? हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है|

उत्तर: अक्षरों को हम जिस संकेत से लिखते हैं उसे ‘लिपि कहते हैं। हिन्दी की लिपि को ‘देवनागरी’ कहते हैं।

3.भाषा और बोली में क्या अन्तर है? इसे उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें।

उत्तर: किताब की भाषा को ‘भाषा’ कहते हैं और घरेलू या घर की भाषा को ‘बोली’।

उधारण :मुझे भी पानी दीजिए। (किताब की भाषा = भाषा) हमरो के पनिया द हो (घरेलू भाषा = बोली)

4.व्याकरण को कितने भागो में बाँटा गया है? इनके नाम लिखे।

उत्तर: हिन्दी व्याकरण को चार भागो में बाँटा गया है

  • (1) वर्ण-विचार
  • (2) शब्द-विचार
  • (3) वाक्य- विचार और
  • (4) चिह्न-विचार ।

5. सही शब्द चुनकर खाली जगहो को भरे

(क) मनुष्य अपनी बातों को दूसरों के सामने प्रायः बोलकर या लिखकर प्रकट करता है ।

(ख) मुँह से बोलते समय जो आवाज निकलती है उसे ध्वनि कहते हैं। और यदि उसे कागज पर लिखा जाए तो वह अक्षर कहलाएगा ।

(ग) ध्वनि मुँह के विभिन्न भागों के सहयोग से निकलती है। इन भागों को उच्चारण-स्थान कहते है । अक्षर को हम जिस संकेत द्वारा लिखते है उसे लिपि कहते हैं ।

(घ) किताब की भाषा को भाषा कहते है और घरेलू बोल-चाल की भाषा को बोली कहते है ।

(ङ) व्याकरण हमें शुद्ध-शुद्ध बोलना और लिखना सिखलाता है।

1 thought on “भाषा (Language) Grammar भाषा की परिभाषा, भेद, लिपि | हिन्दी व्याकरण”

Leave a Reply