DAV Class 8 Hindi Chapter 12 Solutions

Students who are looking for the DAV class 8 Hindi Chapter 12 solutions Paudhe ke Pankh (पौधे के पंख) of Class 8 Gyan Sagar hindi book, then you are at right place. Here we provide complete solutions of DAV class eight chapter 12 Gyan Sagar book.

If you are looking for more solution of dav Hindi of any classes then you can freely visit or check our site . We regularly update our site with new posts every day. Our solutions help you in understanding the concepts in a much better way and to prepare for the examinations.

DAV Class 8 Hindi Chapter 12 Solutions Paudhe ke Pankh

DAV class 8 Hindi Chapter 12 Paudhe ke Pankh question answer is given below. Here DAV class 8 Hindi chapter 12 solutions is provided with detailed explanation. All the questions with solution is given below.

Highlights

  1. पाठ में से
  2. बातचीत के लिए
  3. अनुमान और कल्पना
  4. भाषा की बात
  5. जीवन मूल्य

Chapter 12 Paudhe ke Pankh Question Answer

पाठ में से

1. श्रीधर कौन था और वह लेखक के घर क्यों आया था?

उत्तर: श्रीधर लेखक की माँ की प्रिय सखी रीता का पुत्र था। वह अपनी माता के साथ श्रीधर की बहन की शादी में उसके घर आया था।

2. लेखक को श्रीधर से जलन का अनुभव क्यों हो रहा था?

उत्तर: लेखक को श्रीधर से जलन का अनुभव इसलिए हो रहा था क्योंकि श्रीधर के पास ऐसे बहुत से गुण थे जो हमउम्र होने के बावजूद लेखक के पास नहीं थे। इस वजह से लेखक को गुस्सा और बहुत बुरा भी लगता था । वह अपने आप को कमजोर भी समझता था।

3. श्रीधर को देखकर लेखक को अपने ऊपर झुंझलाहट क्यों हो रही थी?

उत्तर: श्रीधर को देखकर लेखक को अपने ऊपर झुंझलाहट इसलिए हो रही थी क्योंकि श्रीधर भी इसी के उम्र का है पर वह उससे ज्यादा तगड़ा है, खेलने कूदने में भी आगे है । पर लेखक के घर के बड़े उसे खेलने नहीं जाने देते थे । उन्हें डर लगता था की कहीं उसे चोट-चपेट न लग जाए, कहीं नजर न लग जाए। अपने स्कूल के साथियों में से भी मैं एक-दो से ही बात करता हूँ। स्कूल में भी लेखक कमजोर और बीमार लड़का माना जाता था । खेलों में भी वह बहुत कम भाग लेता था । पर अब श्रीधर को देखकर उसे अपने पर ही झुंझलाहट आ रही थी।

4. पूरा चाँद चमकता हुआ देखकर लेखक के मन में क्या विचार आया?

उत्तर: पूरा चाँद चमकता हुआ देखकर लेखक के मन में यह विचार आता है कि उसकी माँ उसे अकेले कहीं भी नहीं जाने देती और चाँद की माँ इतने बड़े आकाश में चाँद को खुला घूमने के लिए छोड़ देती है।

5. नीचे दिए गए कथन किसने कहेक्यों कहे?

(क) “इन छोटे-छोटे खिलौनों से कब तक खेलता रहेगा?”

किसने कहा- श्रीधर ने लेखक से कहा।

क्यों कहा- क्योंकि श्रीधर अपने उम्र के हिसाब से खेल नहीं खेल रहा था।

(ख) “मेरा इकलौता पौधा हैमेरा इकलौता राजकुमार है। “

किसने कहा- लेखक की माँ ने कहा।

क्यों कहा- क्योंकि लेखक अपनी माँ का इकलौता पुत्र था।

6. उचित उत्तर पर सही का निशान लगाइए

(क) पिताजी सारा दिन कहाँ रहते थे?

उत्तर: कचहरी

(ख) अपनी मजबूरी और अनाड़ीपन पर किसे क्रोध आ रहा था?

उत्तर: श्रीधर

(ग) लेखक सहमी-सहमी निगाहों से किसे देखने लगा?

उत्तर: श्रीधर को

बातचीत के लिए

1. लेखक के अशिष्ट व्यवहार करने पर भी घर के किसी भी सदस्य का न डाँटना क्या उचित था? चर्चा कीजिए।

उत्तर: मेरे विचार से यह उचित नहीं है क्योंकि बच्चों के गलत व्यवहार पर यदि उन्हें न डाँटा जाए तो वे उद्दंड बन जाएँगे और आने वाले दिनों में समाज के साथ समायोजन नहीं कर पाएँगे।

2. पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक और श्रीधर के व्यक्तित्व में क्या-क्या भिन्नता है?

उत्तर: पाठ के आधार पर लेखक और श्रीधर के व्यक्तित्व में ज़मीन-आसमान का अंतर है। वास्तव में व्यक्तित्व का विकास परिवेश और परिवारवालों पर निर्भर करता है। लेखक के परिवारवाले उसे अपने मन की नहीं करने देते इस वजह से उसका व्यक्तित्व अंतर्मुखी हो गया है और इसके विपरीत। श्रीधर का व्यक्तित्व बहिर्मुखी है।

3. इस पाठ का शीर्षक ‘पौधे के पंख’ क्यों रखा गया है? चर्चा कीजिए।

उत्तर: इस पाठ का शीर्षक ‘पौधे के पंख’ रखा गया है क्योंकि पौधे को देखभाल की ज़रूरत होती है और पंख वाला पक्षी स्वतंत्र होता है। परंतु लेखक का जीवन पौधे के पंख के समान है जो बड़ा तो हो गया है पर अभी तक उसकी देख-भाल पौधे की तरह ही की जाती है।

4. आपके माता-पिता आपको कौन-से काम करने से मना करते हैं?

उत्तर: मेरे माता-पिता केवल अनैतिक और असामाजिक काम करने से मना करते हैं।

5. लेखक को दूसरे बच्चों के साथ खेलने व बात करने क्यों नहीं दिया जाता था?

उत्तर: लेखक को दुसरे बच्चों के साथ खेलने व बात करने इसलिए नहीं दिया जाता था क्यों की लेखक के परिवारवाले को डर था कहीं उसे चोट-चपेट न लग जाए , कहीं उसे नजर न लग जाए।

अनुमान और कल्पना

1. अगर लेखक श्रीधर के साथ घूमने चला जाता तो क्या होता?

उत्तर: अगर लेखक श्रीधर के साथ घूमने चला जाता तो उसके पिताजी बाद में श्रीधर के साथ-साथ पूरे परिवारवालों को बहुत डाँटते।

2. यदि श्रीधर लेखक के घर न आता तो क्या होता?

उत्तर: यदि श्रीधर लेखक के घर न आता तो लेखक अपने मन की बात डायरी के रूप में कभी नहीं लिखते और न ही हम ये अध्याय पढ़ रहे होते।

3. कल्पना कीजिए कि आप लेखक के मित्र हैं तो आप उससे क्या बातें करते और क्या-क्या करने को कहते?

उत्तर: यदि मैं लेखक का मित्र होता तो मैं उसे ये कहता कि अपने घर के मुखिया अपने पिताजी से अपने इच्छाओं के बारे में बात करें और आपसी सूझ-बूझ से अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए अनुमति प्राप्त करे।

भाषाकी बात

1. पाठ में से दिए गए शब्दों के लिए उचित विशेषण या विशेष्य शब्द छाँटकर लिखिए-

  विशेषण            विशेष्य

क. प्यारी                सखी

ख. अशिष्ट             व्यवहार

ग. छोटे                 खिलौने

घ. खुले                 आकाश

2. ‘खेलता’ शब्द में ‘खेल’ मूल शब्द है और ‘ता’ प्रत्यय है। पाठ में आए ‘ता’ प्रत्यय वाले कोई पाँच शब्द ढूंढकर लिखिए-

DAV Class 8 Hindi Chapter 12 Solutions
DAV Class 8 Hindi

जीवन मूल्य

न मैंने अपनी जिंदगी में कभी हरी घास पर चलकर देखा है न नदी में नहाकरन बारिश में भीगकर। मैं क्या करूँमर जाऊँकहीं भाग जाऊँ या कहीं उड़ जाऊँ?

1. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बचपन में खेले जाने वाले खेल तथा अन्य क्रिया-कलाप क्यों जरूरी है?

उत्तर: खेलकूद बच्चों के मस्तिष्क और शारीरिक विकास में मदद करने के साथ-साथ उनमें मिलकर काम कर योग्यता, सामाजिक समायोजन और आचरण कौशल के गुण भी विकसित करता है। इसलिए बचपन में खेले जाने वाले खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं।

2. हमें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने या बनाए रखने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?

उत्तर: हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने या बनाए रखने के लिए अपने अंदर जुझारू प्रवृत्ति को बढ़ावा देना चाहिए । सदा सही के पक्ष में खड़ा रहना चाहिए । इसके अतिरिक्त हमें किसी विशेष कार्य में दक्षता हासिल करनी चाहिए क्योंकि जब हमें किसी विषय का अच्छा ज्ञान होता है तो हम बुलंद आवाज में अपनी बातों को प्रस्तुत कर सकते हैं।

1 thought on “DAV Class 8 Hindi Chapter 12 Solutions”

Leave a Reply